निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?
दूसरी बार पास होने के बाद छोटे भाई में थोड़ा घमंड पनपने लगा। वे पहले से भी ज्यादा खेलने-कूदने लगे और बड़े भाई के प्रति उनका डर कम होने लगा। उनके अंदर स्वच्छंदता का समावेश हो गया था। उन्हें लगने लगा कि वे चाहे पढ़ें या ना पढ़ें, पास तो हो ही जाएंगे। तकदीर उनका साथ दे रही थी। इसलिए बड़े भाई साहब की सहनशीलता का वे गलत लाभ उठाने लगे। उन्हें लगने लगा कि बड़े भाई अब उन्हें डांटने का अधिकार खो चुके हैं। लेखक के रंग-ढंग और हाव-भाव से समझ आ रहा था कि बड़े भाई के लिए उनका पहले जैसा आदर भाव नहीं रहा।